instagram algorithm in hindi|instagram algorithm
कैसे हम आपने post पे ज्यादा likes ला सकते है . और अपना account grow कैसे करें instagram पे. ये सब instagram का algorithm का खेल है. एक बार आप इसे समझ जाओगे तो जरूर बोहोत जल्दी grow कर लोगे.
आप सबने एक चीज तो notice के होंगी हमें उसी तरह के post देखने को मिलती है Instagram feeds पे जिसे हम ज्यादा देखते है या like करते है.और आप जब search पे जब click करोगे तो निचे हमें वही similar post दिखते है जिसे हम ज्यादा तर देखते है.. तो चलिए समझते है instagram algorithm in hindi
तो चलिए समझते है अब के ये कैसे काम करता है.
तो जो भी आप आपने instagram feeds पे देखते है, वो सब instagram का algorithm decide करता है.
जैसे कि आप किसी भी topic पे ज्यादा time spend करते है तो ये जो algorithm है हर users के insterest को देखता है
और जब भी कोई users अपना instagram खोलता है तो उसे उसी topic के post ज़्यादा दिखाई देता है, जिस तरह के post उसे ज़्यादा पसंद हो..
For example. मान लीजे आपका 1000 followers है
पर उनमेसे आप सिर्फ 100 followers के post हमेशा देखते है like करते है ,
तो ये जो algorithm है, वो क्या करेगा जब भी आप instagram खोलेंगे आपको उन्हीका latest post पहले दिखाएगा.
तो इस तरह से ये काम करता है.
पर यहाँ भी जैसे हम सभी को पता है जिनका personal account है
उनके लिए तो कुछ ज्यादा फर्क नहीं परता instagram के algorithm से
पर जो लोग के पास creator या फिर bussiness account है.
उनके लिए ये बोहोत important है ये जानना कि Instagram ka algorithm kaise kaam karta hai.
Instagram algorithm Kaise kaam Karta hai.
बोहोत सारे creators और bussiness account वालो ने देखा होगा कि हमारे followers तो बोहोत होते है.
लेकिन जब भी हम कोई नया post डालते है तो हमें ज्यादा like, comment, post reach नहीं मिलता क्यू .
तो चलिए इसका reason जानते है,
तो instagram का जो algorithm है वो क्या करता है, जैसे कि मानलीजे किसीने भी एक नया post डाला है ,
तो post डालने के कुछ घंटो तक जो वो post है सिर्फ 10 से 15 percent followers तक ही पोहोचते है.
और अगर उस कुछ percent लोग ने आपका post को अच्छा response दिया जैसे के like, comment, share ज्यादा किया .
तोह वह post algorithm के हिसाब से अच्छा है तो वो क्या करेगा आपके post को वो और भी followers के feed पे show करना सुरु कर देगा .
और आपका जो post है वो maximum followers तक पोहोचेगा.
पर ये सब जो है आपके followers पे निरभर करता है,
क्यू के जितना वो लोग उसे likes share करेंगे उतना ही instagram भी उस post को promote करेगा आपके followers के feeds पे.
और एक चीज आप सबने notice किया होगा,
हमारे followers के हिसाब से, जो हमारा post Reach जो होता है, उसमें भी बोहोत अंतर होता है .
क्यों कि हमारी जो post है वो सारे followers तक नहीं पोहोच पता.
और बोहत सारे followers को to वो post दीखता है नहीं देता उनके feeds पे.
तो उसके लिए क्या करना है, आप धीरे धीरे करके DM कर सकते है या link share कर सकते है अपना post का आपके followers के साथ.
Instagram account ko grow Kaise kare.
अगर आपको अपना account grow करना है तो, आपको कुछ चीज़ो को आचसे समझना पड़ेगा.
सब से important जो है,वो है आपका content. आप किस तरह का content देते हो,
क्यों कि आप जो भी post डालते हो तो वो unique और अच्छा होना चाहिए.
क्यू कि जब भी कोई followers या कोई भी आपका post देखे तो उसे like and comments जरूर करें.
अगर आपको अपना instagram account को grow करना है तो content तो अच्छा डालना ही पड़ेगा
ताकि लोग उसे देख कर या पर कर आपको follow करें. तब जाके आपका जो followers है बरेगा.
और आपको ऐसा content डालना है जो लोग ज्यादा पसंद करें
और आपने followers के साथ relation भी अच्छा बनाना पड़ेगा जैसे के कभी काबर DM करना बात करना , followers का हर comment पे reply देना,
उनके post पे भी comment करना कभी कभी live जाके आपने followers से बात करना etc. आपको आपने followers का interest को जाना भी बोहोत जरुरी है, ताकि आप उस हिसाब से post डाल सके.
आपको regular basis पे post डालना होगा जैसे हर दो दिन पे एक post.
रोज एक stories डालना और हफ्ते मैं 3 igtv video डालना live जाना और हो सके तो कुछ reels भी बनाना .
और सबसे important आपको instagram पे active भी रहना पड़ेगा.
तो instagram algorithm के हिसाब से आप एक active users होंगे, और वो आपके post को और ज्यादा promote करने लगेगा आपके followers के feed पे.
instagram followers
Instagram post pe like jyada Kaise Laye
अगर आपको आपने post पे ज्यादा like लाना है,
तो सबसे important तो आपको एक अच्छा post डालना पड़ेगा.
और आपको अपना post डालने का जो timing है वह भी सही time पे डालना पड़ेगा.
क्यों के जैसे मैंने पहले बताया था instagram वही post को ज्यादा promote करता है जो post users के हिसाब से अच्छा हो.
तो मान लीजे आपने एक अच्छा post डाला सुबहे 3.am को पर आपका कोई भी followers active नहीं है तो आपके post को like कहासे मिलेगा.
तो algorithm के हिसाब से वो post अच्छा नहीं है तो वो उस post को ज्यादा promote नहीं करेगा.
जिसके कारण वो जो post है आपके बोहोत काम followers तक ही पोहोचेगा तो आपको ज्यादा likes नहीं मिलेंगे.
इसलिए आपको उसी time पे post डालना चाहिए,
जब आपके followers ज्यादा से ज्यादा active रहे.
ताकि आपको ज्यादा like, share , comment मिले.
और आप आपने followers के साथ अपना post का link share कर सकते है msg पे.
या फिर direct post भी share कर सकते है. और एक जरूरी चीज है,
आप जभी कोई post डालते है तो आपको उसी topic का hashtags use करना चाहिए. .
तो hashtags के मदद से आपका जो post है,
वो और भी ज्यादा लोगो तक पोहोचेगा और अगर audience को post पसंद आया तो आपको और ज्यादा likes मिलेंगे. और अगर आपको follow करते है तो आपका followers भी बरेगा.
Instagram pe followers kab active hote hai
तो अगर आपका एक creator या bussiness account है instagram पे तो आपको एक Insight का option मिलता है.
आपको उसपे click करना है और audience पे जाना है.
निचे पे आपको followers का option मिलेगा. उसपे आप देख सकते है अपना followers का active time.
ab sab ye bhi jan sakte hai instagram ke video ko download kaise kare
Conclusion
अगर आपको ये post परके कुछ भी जानकारी मिली है तो इसे share जरूर कीजिये गा ताकी,
अपके दोस्त family सब भी जान सके के हम instagram algorithm in hindi
अगर आपको कोई भी confusion या doubt है. तो comment जरूर कीजिये गा,
मैं आपका पूरी तरह से मदद करूँगा डाउट को clear करने मैं.
Thanks you सो much article पड़ने के लिए..have a great time.❤️🙏