Instagram se paisa kaise kamaye
हम सभी लोग यही जाना चाहते है की Instagram से क्या पैसा कमाया जा सकता है . अगर हा तो कैसे ? हम मैसे जयदातर लोग Instagram को सिर्फ़ एक photo upload करने का platform समझते है .पर आज के time पे कुछ लोग Instagram से अछा ख़ासा पैसा कमा रहे है. पर कैस ? तो इस आर्टिकल पे मैं बताओंगा Instagram se paisa kaise kamaye.
Instagram से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है. पर मैं आपको 3 best तरीका बताओंगा जिसे आप अछा ख़ासा पैसा कमा सकते है.
1. Brand sponsorship
2.Affiliate marketing
3. Sell your own product.
Instagram se paisa kamane ke tarike
Brand sponsorship
हम instagram पे brand sponshorship से भी बोहोत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
पर उसके लिए पहले तो आपको अपने account को grow करना पड़ेगा
तभी आपके पास बड़े बड़े brands sponshorship आएंगे.
अपने brand का product या फिर अपने brand को promote करने के लिए.
तो उसके लिए आप कितना charge करें fees वो आप पे निर्भर करता है.
आपका followers कितना है आपका post engangment कितना है और भी कई सारे factors है.
बाकि के जो तरीके है Instagram से पैसा कमाने का उसके लिए आपको लोगो का भरोषा जितना पड़ेगा.
क्यों की इस दुनिया पे हम उन्ही लोगो का बात सुनते है जिसपे हम बिस्वास करते है.
या फिर कोई ऐसे इंसान के बात सुनते है, जिसे हमें कुछ फ़ायदा हो.
चलिए मैं आज आपको सबसे best तरीका बताता हूँ. कैसे हम instagram se kaise paisa kama sakte hai.
आज के time पे ज्यादा तर लोग instagram से affiliate marketing करके पैसा कमाते है.
आप लोगो ने affiliate Marketing के बारे मैं तो सुना ही होगा.
instagram पे affilate marketing से पैसा कमाने के लिए आपको लाखों followers नहीं चाहिए बस कुछ गिने चुने लोग से ही कमा सकते है.
Affiliate marketing karke Instagram se paisa Kaise kamaye
Instagram पे affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना एक niche ढूंढा पड़ेगा.
पर वो niche ऐसा होना चाहिए जिसके लोगो का जरूरत हो
और public पे उसकी बोहोत demand हो.
जैसे के fitness product. आज कल के generation अपने health और fitness को लेके बोहोत serious है.
इसलिए health niche को चुना एक अच्छा बात होंगी.पर आप किसी भी niche को चुन सकते जिसपे आपका interest हो.
और आपका उस niche पे अच्छा खासा ज्ञान हो. तो चलिए हम ये सब कैसे कर सकते है उसके बारे मैं पता करते है.
तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक instagram पे bussiness account खोलना पड़ेगा,
और आपको अपना एक niche select करना है
उसके बाद उसके बारे मैं post डालना सुरु करना पड़ेगा और followers gain करना है.
उसके बाद आपको कोई affiliate program join करना पड़ेगा.
तो चलिए एक example लेते है,
मान लीजे हमने health and fitness का niche select किया है,
और हम अपने उस account पे fitness tips देंगे और product के बारे मैं बातएंगे,
उसका benifit और उसे use कैसे करें और सारा details उस product के बारे मैं .
तो कोई भी अगर उस product के बारे मैं insterest होगा तो वो आपको जरूर comment या Dm करेगा.
पर एक important बात आपको जाना जरूरी है
हम जब भी कोई post डालते है किसी भी product का तो उसपे हम अपना affiliate link न्ही डाल सकते instagram पे.
तो फिर कैसे हम अपने post affiliate link डालेंगे product का
तो उसके लिए आपको अपना एक website होना परेगा
या फिर facebook page उन सारी product का जिनका आप affilaite marketing करना चाहते है
तो आपका जो website या page का link जो है वो आप आपने profile के bio पे डाल सकते है .
तो जब भी कोई followers आपके post को देख के उस product को लेना चाहेगा वो आपके profile पे जरूर जाएगा,
और जो भी link अपने दिया होगा अपने instagram bio पे और वहा अगर click करेगा तो वो आपकी जो भी landing page है, जहा सारे products का details दिया हुवा है वहा आ जायगा.
और अगर वो उस product को वहा से खरीदता है तो आपका उसका affiliate commison मिलेगा.
तो उसके लिए जब भी आप किसी product का affiliate करना चाहते है अपने post पे तो वहा लिखें सकते है for more details check my bio.
या फिर link in the bio बोल सकते hai.
और एक बात अगर आपका relationship बोहोत अच्छा है आपने followers के साथ
तो वो लोग comment जरूर करेंगे आपके post पे या फिर direct msg करंगे
तो आप उनको easily convert कर सकते hai और अपना sale बड़ा सकते है.
Instagram pe khud ka product Kaise sell kare.
आप instagream पे अपना खुद का product भी सेल कर सकते है
जैसे आपका अपना दुकान का product, या फिर कोई course बनाया आपने, या फिर कुछ amazing photos है आपका या फिर कुछ भी जिसे लोग पसंद करें.
Sell करने के लिए आपको एक instagram का bussiness account खोलना पड़ेगा फिर आप अपना product के बारे मैं लोगो को share करेंगे, अपना stories पे डाल सकते है product का photos, या फिर अपना bio पे link दे सकते है, अगर आपने product का कोई website या page बनाया है तो.
तो जो भी कोई उस product को देख के पसंद करेगा वो आपको DM करेगा, तो फिर आप उसके साथ बात करके अपना जो भी डील है उसे पूरा कर सकते है.
Instagram account ko sell karke bhi paisa kama sakte hai
हां सही सुना आपने आप अपना instagram account को sell भी पैसा कमा सकते.
क्यू कि बोहोत सारे लोग होते है, जो सुरु से मेहनत नहीं करना चाहते ओ 0 followers से पर उन्हें अपना online bussiness करने के लिए instagram account चाहिए होता है.
पर account sell करने के लिए आपका जो followers है वो अच्छा खासा होने पड़ेगा और post engagement भी अच्छा होने पड़ेगा तब जाके आपका account का कोई खरीदेगा.
Conclusion
अगर आपको ये post परके कुछ भी जानकारी मिली है तो इसे share जरूर कीजिये गा ताकी, अपके दोस्त family सब भी जान सके के हम Instagram se paisa kaise kamaye.
अगर आपको कोई भी confusion या doubt है. तो comment जरूर कीजिये गा, मैं आपका पूरी तरह से मदद करूँगा डाउट को clear करने मैं.
Thanks you सो much article पड़ने के लिए..have a great time.❤️🙏