paybox se paisa kaise kamaye
हम सभी इस दुनिया मैं online से कुछ extra पैसा कमाना चाहते है.वो भी free मैं बिना कुछ पैसा investment किये.तो आज मैं आप सबको वही बताऊंगा. आप सभीने pay-box का नाम तो सुना होगा ये एक famous साइट है जहा से आप game खेलके poll का उतर देके या फिर अपना दोस्तों फॅमिली को refer करके paybox से पैसा कमा सकते है. तो आज के इस article पे मैं आप सबको ये समझाऊंगा के हम paybox se paisa kaise kamaye.
तोह सबसे पहले तो आपको google पे जाना है.जाने के बाद search option पे आपको pay-box.in को search करना है
उसके बाद जो आपको सबसे पहला result मिलेगा उसपे click करना है.
फिर अगर आप नये users है paybox का तो आपको sign up करना है. Sign up करने के आपको email का या login with google का option मिलेगा.
Sign up होते ही आपके account पे तुरंत ही 5 रूपया बोनस मिल जाएगा और एक बार आप अपना email को verified कर लेंगे तो आपको 10 रूपया बोनस मिल जाएगा मतलब आपको total 15 रूपया sign up बोनस मिलेगा.
तो चलिए आज मैं आप सबको एक website या (application) के बारे मैं बताऊंगा जिसे आप free समय पर कुछ game खेलके या फिर कुछ सवालों का उतर देके पैसा कमा सकते है.
आप ये भी पर सकते है Instagram se paisa kaise kamaye
Paybox login kaise karte hai
सबसे पहले तो आपको https://www.google.com पे जाके pay-box.in को search करना है
उसके बाद जो आपको सबसे पहला result मिलेगा उसपे click करना है. फिर अगर आप नये users है paybox का तो आपको sign up करना है.
Sign up करने के आपको email का या login with google का option मिलेगा. Sign up होते ही आपके account पे तुरंत ही 5 रूपया बोनस मिल जाएगा
और एक बार आप अपना email को verified कर लेंगे तो आपको 10 रूपया बोनस मिल जाएगा.
मतलब आपको total 15 रूपया sign up बोनस मिलेगा.
pay box se paisa kaise kamaye game khelke
आपको paybox पे कई सारे games मिल जायगे जिसे खेल कर भी आप पैसा कमा सकते है.
Games के नाम है Rise up, stick monkey, circle pong, tap dash, flappybird, pop up, bubble up, road racer, tappy fish.
इन सभी game को खेल कर जीत कर आप को top leaderboard पे आना है. अगर आप top 1500 के अंदर आ गये तो आपका जितना का पैसा मिलेगा.
यहाँ पे आप अपना luck भी try कर सकते है जैसे के कुछ lucky games है. Spin wheel, single dice, double dice.
इस game पे आपको एक number चुना है और spin को घुमा ना है,
या फिर dice को फेकना है अगर आपने जो number चुना है वो सही हुवा, तो आपको direct कुछ पैसा मिल जाएंगे.
Guess &win karke Paybox se paisa kaise kamaye
दूसरा जो तरीका है वो है guess &win इसे 5 का dum भी कहते है.
इसमें कुछ question होता है जो trend पे होता है अगर आपने उसका सही जवाब दिया तो
आपको direct 5 रूपया मिल जाएंगे. सिर्फ एक छोटे से सवाल के लिए सोचिये कितना अच्छा है.
Poll ka jawab deke paybox se paisa kaise kamaye
Paybox पे आप poll के जवाब देके भी पैसा कमा सकते है.
Poll पे क्या होता है, उसपे एक सवाल होता है जिसके 4 answer के option होते है
जिसमे से हमें एक सही जवाब चुना परता है, और post your vote पे click कर देना है.
अगर आपका जवाब सही हुवा तो आपको पैसे मिलेंगे.
आपको कई सारे polls के सवाल मिलेंगे अगर आपने सबका सही जवाब दिया तो आपको इसे भी पैसा कमा सकते है.
Post & Earn from Paybox
दूसरा जो तरीका है जिसे आप पैसा कमा सकते है वो है Post & earn.
इसमें कोई भी users अपना trend या poll बनाके डाल सकता.
अगर वह trend या poll approved होता है तो users को उसके लिए भी पैसे मिलता है.
polls के लिए आपको 20 रूपया मिलेगा अगर वो approved होता है तो. और approved trend के लिए आपको 10 रुपया मिलेगा.
Paybox पे आप puzzle solve करके भी पैसा कमा सकते है.
पर उसके लिए आपको top कुछ रैंक के अंदर आना होगा.
मतलब puzzle solve करने का time जो है वो दुसरो से ज्यादा फ़ास्ट होना पड़ेगा .
ताकि आप top leaderboard पे आ सको. तब जाके आप इसे पैसा कमा सकते है रोज.
Refer करके paybox से पैसा कमाये.
तो paybox का जो सबसे बेस्ट और आसान तरीका है पैसा कमाने का वह है Refer & earn.
इसमें आपको सिर्फ paybox को refer करना है अपने दोस्तों, परिवार वालो या फिर किसी के साथ भी.
refer & earn का आपको तीन option मिलेगा.
1.invite via gmail आप अपना gmail से किसीको भी invite कर सकते है.
2.invite via whatsapp Whatsapp पे भी आप अपने दोस्त या family को invite करके पैसा कमा सकते है paybox join करने के लिए.
3.copy referral link आप अपना referral link को copy करके उसे कही भी paste कर सकते है. जैसे अपना website पे या कही पे भी.
अगर कोई भी बयक्ति आपके link से paybox को sign up करता है तो आपको उसका referal बोनस मिलेगा.
जितना ज्यादा लोग अपके referral code से join करेंगे आपको उतना ज्यादा referal बोनस मिलेगा.
तो आप जितना कमाना चाहते हो उतना कमा सकते हो paybox को refer करके.
पर एक चीज आप को ध्यान पे रखना है, जिसको भी आप link सेंड करते है, जब वो sign up करेगा तो उसको अपना email verification करना होगा,
अपना mobile number verification करना होगा, और अपना city updation भी.
ये सब करने के बाद ही आपको जो referral बोनस है वो मिलेगा.
Paybox to Paytm winning cash ko transfer Kaise Kare.
Paybox का एक minimum threshold होता है . जिसके पूरा होने के बाद आप उसे अपना paytm या mobikwik account पे direct transfer कर सकते है.
Withdrawl करने के लिए आपको अपना account पे click करना है.
उसके बाद आपको एक wallet का option दिखेगा, उसके right side पे ही आपको withdrawl option मिलेगा.
उसपे दबाके आप अपना wallet पे जो पैसा है, उसे अपना paytm account पे direct transfer कर सकते है.

Conclusion
तो उम्मीद करता हूँ आपको आचसे समझ आ गया होगा के कैसे हम paybox se paisa kaise kamaye अगर आपको कुछ भी डॉउट हो तो मुझे comment जरूर कीजियेगा.. thank you for reading my post🙏