Tik Tok pe live option kaise laye |Tik Tok live in hindi
वैसे तो हम सभी को ये पता है के हम अब Tik Tok पे live आ सकते है . और अपने फॉलोवर्स से डाइरेक्ट बात कर सकते है
चलिए मैं आज आपको बताने जा रहा हूँ के आप Tik Tok पे Live option कैसे ला सकते है और इसका फ़ायदा.
टिक टोक पे Live आने के कुछ सामान्य ज़रूरते जिसे आपको पहले पूरी करने परेगी.
पहली तो आपके अकाउंट पे एक हज़ार फॉलोवर होने परेंगे फिर आपका फोन नंबर और आपकी email Id लिंक होने परेगी टिक टोक से. और एक ज़रूरी चीज़ ये है के आप्की उमर सोलह साल से ज़्यादा होना चाहिए live आने क लिए
चलिए पहले मैं आपको ये बताता हूँ की आप अपना फोन नंबर और Email Id कैसे लिंक करना है Tik Tok पर.
पहेल तो आपको अपना Tik Tok अप्स खोलना है फिर Me पे दबाना है. फिर उपर टीन डॉट मिलेगा उसपे क्लिक करना है
फिर Manage my account पे जाना है
Tik Tok Pe Live kaise aana hai
फिर अपना फोन नंबर और email id डालके Verified करना है.
Verified करने के लिए जब अप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तो एक OTP आपके मोबाइल पे आईगा जिसे आपको डालना होगा Verified करने क लिए.फिर उसी तरह जब आप अपना Email Id डालेंगे तो आपके मैल पे एक Mail आईगा जिसपे एक ओतप अइया होगा उसे भी आपको डालना परेगा Verified करने के लिए.
ये तो हो गये कुछ आवश्यकता Tik Tok पे live option लाने के लिए . अब चलिए बताते है के हम Live कैसे आ सकते है.! ज़्यादातर सभी Users को 1000 followers होने के बाद, Email Id और phone number Verified होने के बाद भी Live option Automatically न्ही मिलता.आपको ये खुद Support टीम को एक रिपोर्ट कर्ण परता है.
आज मैं आपको वही प्रक्रिया बताने जा रहा हूँ
पहले तो आपको Me पे जाके 3 डॉट पे दबाना है फिर आपको Support पे Report a problem होगा उसपे क्लिक करना है
फिर आपको नीचे जाके Live/Payment/Reward पे क्लिक कर्ण है.
फिर आपको कुछ एसा दिखाई देगा फिर आपको Hosting live पे दबाना है
फिर 2nd option पे I can’t start a live पे दबाना है
फिर नीचे लास्ट पे NO पे दबाने है
काई बार NO पे दबाने के बाद आपको कुछ एसा पेज दिखाई देगा फिर आपको Still have problem पे दबा देना है.
फिर आपके सामने एसा कुछ पेज आईगा फिर इस्मैन आपको आपका Problem लिखना है और अपने profile का Screenshot लेके Attached करके Report पे दबा देना है.
ये था पूरा तरीका जिसके मदद से हम Tik Tok पे Live option कैसे लाए.
Tik tok pe live aane ke faide
अब चलिए मैं आपको बताता हूँ Tik Tok पे Live आने के क्या फ़ायदा है .
पहले तो आपको लोग Live देख के follow कर सकते है अगर उनको आप और आपका कॉंटेंट पसंद आया तो.फिर वो लोग आपके प्रोफाइल पे जाके अबकी सारे videoes देखेंगे.जिसे आपका followers बरेगा. और दूसरा जो फ़ायदा है वो की आप Tik Tok से पैसा कैसे कमा सकते है Live आके . आप जब Live आती हो आपका कोई fans या followers आपको देख के gift भेज सकता है जिसे आप बाड़मे पैसे पे बदल सकते है.
अगर आपको कुछ भी परेशानी होती है इसको समझने मैं तो कृिप्रिया मुझे कॉमेंट करे या फिर डाइरेक्ट मैल कर सकते है. मैं आप्कि पूरी तरीका से सहायता करने का कोशिश करूँगा.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ आप सबको मेरा ये article पसंद आया होगा. और आप tik tok pe live option kaise lana hai . वह भी समझ गये होंगे अगर आप सभीको कुछ भी confusion हो इस article के बारे मैं तो मुझे comment जरूर कीजियेगा या फिर आप मुझे direct email पे contact कर सकते है.