youtube video pe custom thumbnail kaise dale
जैसे के हम सभी को video देखना पसंद है लेकिन कई बार हम video को सिर्फ़ उसके thumbnail देख क क्लिक कर देते है video title पे ज्यादा ध्यान नहीं देते है .
हम सभी जब भी कुछ देखना चाहते है youtube पे तो हम उसे सर्च करते है type करके पर जो भी result आता है हम ज़्यादातर video का फोटो देख के click करते है उसी photo को हम thumbnail कहते है.
चाहे जो भी रिज़ल्ट आए हमे पता न्ही होता के उस video के अंदर क्या क्या होगा पर जब भी उस result पे कुछ एसा photo दिखता है जिसपे हमें जो देखना है वन लिखा हो या कुछ releted pic हो तो हम उसी video पे click करते है .तो आज मैं आप सबको यही सीखौँगा की youtube video pe custom thumbnail kaise dale
वैसे तो thumbnail बनाने के काई सारे apps है जैसे की pixelLab जिसमे आपको youtube thumbnail का साइज वे photo edit करने का option miljate और कई सारी option है जिसे आप एक perfect thumbnail photo बना सकते है.
Thumbnail photo के लिए आप खुद अपने video से कुछ फोटोज से बना सकते है या तो copyright free images download कर सकते है google से.
कुछ ऐसा website जहसे आप copyright free images download कर सकते है वो है
Custom thumbnail Kaise dale youtube video pe mobile se
तो चलिए अब हम देकते है के हम youtube video पे Custom thumbnail कैसे डाल सकते है .जैसे के हम सब को पता है के जब भी हम कुछ video upload करते है youtube पे उसका जो thumbnail है वो उस video से ही कुछ photo select करना परता है पर आज main आपको वही बताऊंगा के आप अपने मर्जी से custom thumbnail कैसे डाले
Youtube video पे thumbnail लगाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना youtube channel को verified करना परता है. पर एक बात आपको बतादू अगर apka channel नया है तो हम सिर्फ अपने mobile से जो youtube studio apps से ही custom thumbnail लगा सकते है अपने computer से न्ही लगा सकते.
तो सबसे पहले आपको बताता हूँ के हम अपने channel को verify कैसे करना है. तो पहले आपको अपना youtube channel को chrome browser पे खोलना पड़ेगा और उसे desktop मोड पर on करना पड़ेगा.
Desktop मोड पे खोलने के लिए आपको सबसे पहले right side पे 3 dot है उसपे click करना पड़ेगा और निचे पे आपको एक option दिखेगा desktop mode बोलके उसपे click करना होगा.उसके बाद आपको कुछ ऐसा option aaiga.
Custom thumbnail setting
उसके बाद आपको अपना channel का जो logo है उसपे click करना पड़ेगा.
फिर आपको customize channel पे click करना है.
Customize channel पे click करने के बाद आपको right side पे एक setting का button दिखेगा उसपे click करना है
उसके बाद आपके शामे कुछ setting दिखाई देगा तो आपको account setting पे click करना है.
Account setting पे click करने के बाद आपको left top corner पे जो सबपे पहला setting है account बोलके उसपे click करना है.
Account पे click करने के बाद आपको योर channel के निचे जो पहला option है channel status and feautures उसपे click करना है.
फिर आपका जो channel logo हो उसके पास पे देखिये आपका channel का नाम होगा और उसके निचे verify का option होगा.
Account verification के लिए आपको 2 step पूरी करने पड़ेगी. तो पहले step पे आपको आपका country select करना है फिर आप OTP से या call से verify कर सकते.तो आपको जो बजी option से verification code चाहिए आप वो select कर सकते है.
पहला जो option है वो है
1.call me with an automated voice message
2.Text me the verification code.
अगर आप पहला option select करते हो तो आपको call आएगा जिसमें आपको ek OTP दिया जाएगा. और अगर आप सेकंड वाले option select करते हो तो आपके mobile नंबर पे एक OTP msg के द्वारा भेजा जाएगा.
तो जो भी आप option select करोगे उसके बाद आपको 2nd step पे mobile number माँगा जाएगा जिसमें आपको call या msg के द्वारा OTP दिया जाएगा.
Mobile number डालते ही आपके पास 6digit का एक OTP आएगा उसके बाद आपको वो OTP डालना है फिर आपको submit पे click करदेना है फिर click करते ही आपका जो channel है वो verified हो जाएगा.
Youtube channel verified होने के बाद आपको कई सारी option enable हो जाते है.फिर आप अपना video पे custom thumbnail भी डाल सकते है.
तो चलिए अब main आपको बताता हूँ के हम Youtube video pe custom thumbnail kaise dale
तो सबसे पहले आपको ek apps जो है वो download करना पड़ेगा google play store से जिसका नाम है youtube studio. फिर आपको वो apps को खोलना है फिर आपका जो youtube channel account है उसे sign in करना पड़ेगा फिर आपको उस video को select करना है जिसपे आप Custom thumbnail डालना चाहते हो
Select करने के बात आपको edit का option दिखेगा एक Pencil के जैसा draw किया होगा उसपे click करना है
Pencil mark पे click करने के बाद आपके सामने Edit Thumbnail का option आईगा आपको उसपे click करना है .
Click करने के बाद आपको निचे पे change का option एक दिखेगा जिसके साथ आपकी video के कई सारी photo भी होगी जिसे आप select कर सकते है.पर अगर हमें apne custom thumbnail डालना है जो हमने बनाया है फिर तो आपको change पे click करना है.
Click करते ही आपके सामने आपका gallery का option दिखेगा.
तो जहा भी अपने वो photo save करके रखा है जिसे आप thumbnail बनाना चाहते है तो उसे बस select कीजिये और आप का video thumbnail है वो लग जाएगा.
Custom thumbnail ka kya role hai youtube pe
तो ये था एक आसान तरीका जिसे हम अपने mobile पे youtube custom thumbnail डालने का. अगर आपको इसमें कुछ भी समझ नहीं a रही है तो comment jaroor कीजियेगा मैं आपकी जो भी problem है उसको जरूर solve करने का कोशिश करूँगा.
आप सबको मैं एक बात और बतादू हम लोग सभी आसानी से अपने हर youtube video को mobile से बना सकते है video shoot करने से लेकर edit करना सब कुछ. आप youtube studio apps से आप video title description tags सब कुछ आसानी से डाल सकते है और आप अपने channel का सारा details भी देख सकते है.
Youtube videos पे views मिलना का सबसे बड़ा role जो है वो thumbnail का होता है इसलिए आप सभी को thumbnail बनाना सीखना चाहिए और हर videos पे आपको thumbnail होना ही चाहिए जो attractive हो और लोग उसको देख के क्लिक करने पे मजबूर हो जाई. पर हा एक और बात कहना चाहता हूँ हमारा जो content होता है video का वो भी बोहोट important है क्यों के लोग उसको देख के ही आपको subscribe करेंगे तभी आप अपना youtube channel को grow कर सकते है.
Conclusion
तो उमीद करता हूँ आप सबको समज आ गया होगा के youtube video pe custom thumbnail kaise dale अगर कुछ भी दिकाट हुवी समझने मैं तो ज़रूर कॉमेंट करके बतायगा.
Thanks you so much Keep smiling